Chat GPT क्या है? Chatgpt का use कैसे करें?
अगर आपका काम किसी टॉपिक पर कंटेंट लिखना, सवालों के जवाब देना आदि है तो ChatGPT आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। कई लोगों का यह भी मानना है कि आने वाले समय में यह चैटबॉट गूगल को भी मात दे सकता है।
Chat GPT क्या है?
ChatGPT एक चैटबॉट प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसके साथ आप ऑनलाइन बात कर सकते है और अपने सवालों के जवाब पा सकते है। यह चैटबॉट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कांसेप्ट पर आधारित है जहां आप एक सॉफ्टवेयर से बात करते हैं जैसे आप एक वास्तविक इंसान से बात करते हैं।
ChatGPT के उपयोग को समझने के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते हैं या इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
Chatgpt का use कैसे करें?
ChatGPT का use करने के लिए आपको chat.openai.com वेबसाइट पर जाना होगा और Login बटन पर क्लिक करना होगा।
यदि आपके पास पहले से ही OpenAI अकाउंट है, तो आप अपने डिटेल भर कर लॉगिन कर सकते हैं। यदि आपके पास OpenAI अकाउंट नहीं है, तो आप Sign Up बटन पर क्लिक करके एक नया अकाउंट बना सकते हैं। आप अपने Google और Microsoft खाते से भी लॉगिन कर सकते हैं।
लॉगिन करके समय आपको आपका नाम और मोबाइल नंबर भी भरना होगा। मोबाइल नंबर के ओटीपी को कन्फर्म करने के बाद, आपको चैट जीपीटी का डैशबोर्ड दिखाई देगा।
अब अगर आप जानना चाहते हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं तो आप चैट विंडो में टाइप कर सकते हैं - 'how to earn money online' और फिर Enter key दबाएं।
चैटजीपीटी आपके प्रश्न का उत्तर देगा।
ChatGPT इतना एडवांस चैटबॉट है कि यह कई भाषाओं को समझता है। यदि आप हिंदी में सवाल पूछेंगे तो ये आपको हिंदी भाषा में ही जवाब देगा।
अब आप भी यकीन कर रहे होंगे कि ये चैटबॉट कितना दमदार है और आने वाले समय में ये Google को भी मात दे सकता है. आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करें और कमेंट करके अपना अनुभव शेयर करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें