पॉवरपॉइंट में बनाई हुई फाइल को पीडीएफ में save करने के लिए आपको अलग से किसी भी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं। यह काम आप पॉवरपॉइंट से ही कर सकते है।
पॉवरपॉइंट से पीडीएफ में save करने की जरुरत
अगर हम एक प्रेजेंटेशन बना रहे है तो हमें इसे पीडीएफ में save करने की जरुरत नहीं, इसे हमें पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन फॉर्मेट में ही save रखना चाहिए। किन्तु कुछ काम जैसे - हमने पॉवरपॉइंट में एक रिज्यूम बनाया, इ-बुक लिखा, इसे हम पीडीएफ में save करके किसी और से शेयर कर सकते है।
पॉवरपॉइंट की फाइल को पीडीएफ में save करने के लिए
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन को ओपन करे और File टैब पर क्लिक करे
- अब Save As पर क्लिक करे और फिर Browse बटन पर क्लिक करे
- इसके बाद Save As विंडो में Save as type के ड्राप-डाउन मेनु को क्लिक करे और लिस्ट में से PDF (*.pdf) को सेलेक्ट करे
- ऐसा करने से फाइल के नाम में .pdf ऐड होजाएगा
- अब फाइल को पीडीएफ में save करने के लिए Save बटन पर क्लिक करे, फाइल save होजाएगी
0 टिप्पणियाँ