आप अपने मोबाइल फ़ोन पर ही गूगल मैप्स app पर पता कर सकते है की covid के लिए vaccine और test सेंटर कहा पर है?
Covid vaccine centre का पता कैसे लगाए? (How to find Covid vaccine centre?)
1. सबसे पहले मोबाइल फ़ोन का location ON करे और इसके बाद Google Maps app ओपन करे
2. Search box में 'covid vaccination near me' या 'covid vaccine centres near me' टाइप करके सर्च करे
3. आपको एक लिस्ट दिखेगी जिसमे आप देख सकते है की आपके पास कहा कहा पर covid vaccine centres है और वहा जाने के क्या timings है
Covid test centre का पता कैसे लगाए? (How to find Covid test centre?)
Covid testing सेंटर का पता लगाना भी आसान है। गूगल मैप्स पर आपको सर्च बॉक्स में 'covid test near me' टाइप करके सर्च करना और आपको सभी पास के test centres की लिस्ट दिख जाएगी।
Covid इन्फेक्शन हेतु जानकारी के लिए आप भारत सरकार द्वारा जारी फ्री हेल्पलाइन नंबर 1075 और 011-239 78046 पर कॉल करके बात कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ