अगर आप IGNOU से कोई कोर्स कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है कि इग्नू का अपना मोबाइल एप्लीकेशन है, जिस पर आप इग्नू के सभी कोर्स की लिस्ट देख सकते हैं और स्टडी मटेरियल अपने फ़ोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप का नाम IGNOU e-Content है।
How to download IGNOU e-Content app
- ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको प्लेस्टोर पर जाना होगा और सर्च बॉक्स में ignou e content लिखकर सर्च करना होगा
- इसके बाद आपको IGNOU E-Content ऐप दिखाई देगा और आपको Install बटन दिखाई देगा, Install बटन पर टैप करें
- ऐप आपके फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा
- इसके बाद Open बटन पर टैप करें
- इस तरह आपके फोन में ऐप खुल जाएगा और आपको कोर्स के प्रकार की लिस्ट दिखाई देगी
- MASTER DEGREES
- BACHELOR DEGREES
- DIPLOMAS
- CERTIFICATES
- OTHERS
To download IGNOU Study Material
- लिस्ट से अपना कोर्स का प्रकार चुनें
- आपको कोर्स की एक लिस्ट दिखाई देगी
- लिस्ट से, उस कोर्स को सेलेक्ट करें जिसके लिए आप स्टडी मटेरियल डाउनलोड करना चाहते हैं
- अब आप कोर्स के सभी मॉड्यूल की लिस्ट देखेंगे
- उस मॉड्यूल को सेलेक्ट करें जिसके लिए आप स्टडी मटेरियल डाउनलोड करना चाहते हैं और आपको चैप्टर की लिस्ट दिखाई देगी
- उस चैप्टर पर टैप करें जिसे आप पढ़ना चाहते हैं और आप इसका कंटेंट पीडीएफ फाइल में देखेंगे
- पुस्तक को अपने फ़ोन पर डाउनलोड करने के लिए, डाउनलोड एरो बटन पर टैप करें और पुस्तक आपके फ़ोन पर डाउनलोड हो जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें