Google Chrome का इस्तेमाल करके एक वेबसाइट की पेज को PDF में Save कैसे करते है?

क्या आप जानते है Google Chrome से हम किसी भी वेबसाइट की पेज की PDF फाइल बना कर अपने फ़ोन और कंप्यूटर में save कर सकते हैं?

जब हम किसी वेबसाइट पर आर्टिकल, न्यूज़, उपयोगकर्ता पुस्तिका, ट्यूटोरियल पढ़ते हैं, हमें कई बार ऐसी जरुरत पड़ जाती है उस वेबपेज को अपने फ़ोन या कंप्यूटर में सेव करके रख ले ताकि बाद में बिना इंटरनेट के भी पढ़ सके। ऐसा करने से हम सेव की गई फाइल को दूसरों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

दुनिया में ज्यादातर लोग इंटरनेट से इनफार्मेशन सर्च करने के लिए गूगल क्रोम का ही इस्तेमाल करते है, इसलिए मैं आपको इस आर्टिकल में यह बताने जा रहा हूँ की आप Google Chrome से किसी वेबसाइट की पेज को अपने एंड्राइड फ़ोन और कंप्यूटर में PDF फॉर्मेट में कैसे save कर सकते है ताकि आप उस आर्टिकल को बाद में जब चाहे पढ़ सके।

Android फोन में किसी वेब पेज को PDF में सेव करने के लिए

  • सबसे पहले गूगल क्रोम में उस वेबसाइट को ओपन करें जिसे आप पीडीएफ में सेव करना चाहते हैं
  • अब, क्रोम ब्राउज़र के ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट्स लाइन पर प्रेस करें
click 3 dots line in Google Chrome app


  • आपको एक लिस्ट दिखाई देगी। अब Share पर प्रेस करें।

click Share

  • जब आप 'Share' पर क्लिक करते हैं, तो आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिनका उपयोग आप अपने फोन पर शेयर करने के लिए कर सकते हैं। यहां आपको Print पर प्रेस करना है।
click Print

  • जब आप 'Print' आइकन पर क्लिक करते हैं, तो आपको वेब पेज दिखाई देगा। सबसे ऊपर आपको 'Save as PDF' का ऑप्शन दिखाई देगा। साथ ही आपको राइट साइड में Save आइकॉन का एक बटन दिखेगा।
save as pdf

  • Save बटन पर प्रेस करें और आपको पीडीएफ फाइल में सेव करने के लिए फाइल का नाम लिखने का ऑप्शन मिलेगा और फिर आप Save पर प्रेस करें। इस प्रकार, आपने अपने फोन पर वेब पेज को पीडीएफ फॉर्मेट में save कर लेंगे।

कंप्यूटर में वेबसाइट की पेज को PDF file में सेव करने के लिए

  • Google Chrome पर, ऊपरी दाएँ कोने में तीन बिंदुओं पर क्लिक करें।
Desktop Chrome 3 dots line

  • Chrome आपको एक लिस्ट दिखाएगा, आप Print पर प्रेस करें।
click Print on Chrome
  • 'Print' विंडो में, आपको दाई तरफ Destination सेक्शन के सामने 'Save as PDF' सेलेक्टेड दिखेगा और लेफ्ट साइड में वेबपेज का print preview दिखेगा।

Select Save as PDF and click Save button

  • अब फाइल को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करने के लिए Save बटन पर प्रेस करें।
इस आर्टिकल में आपने पढ़ा कि कैसे आप अपने फ़ोन और कंप्यूटर पर वेब पेजों को PDF फ़ाइलों के रूप में सेव करने के लिए Google Chrome का उपयोग कर सकते हैं। इन तरीकों को अपने फोन या कंप्यूटर पर आजमाएं और कमेंट के माध्यम से अपना फीडबैक शेयर करे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ताकत और कमजोरी क्या है? Strength and Weakness in Hindi

कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है? Computer Keyboard में किस प्रकार की keys होती हैं?

Soft Skills क्या हैं? अपने Soft Skills को कैसे develop करें?