Windows 11
विंडोज ११ माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे ०५ अक्टूबर २०२१ को रिलीज़ किया गया था। विंडोज ११ को विंडोज १० ऑपरेटिंग सिस्टम का अपग्रेडेड वर्शन भी कहा जाता है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने विंडोज ११ में बहुत से ऐसे फीचर्स ऐड किये है जो विंडोज १० में नहीं है जैसे - एंड्राइड एप्प्स को यूज़ करना, नए थीम, स्टार्ट बटन का सेण्टर में होना, विजेट (widget) इत्यादि।
विंडोज ११ की विषेशताएं -
- माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एप्प
- अमेज़न एप्प स्टोर - एंड्राइड एप्प चलाने के लिए
- बेहतर वर्चुअल डेस्कटॉप
- बेहतर टचस्क्रीन और वौइस् सपोर्ट
- Xbox कंसोल जैसे कुछ फीचर्स जैसे ऑटो HDR, डायरेक्ट स्टोरेज
- टास्कबार से माइक्रोफोन को ऑन और ऑफ करना
- टास्कबार से किसी भी विंडो को शेयर करना
- करेक्ट पंक्चुएशन के साथ वौइस् टाइपिंग
- हर एप्प के लिए वॉल्यूम को सेट करना
- स्क्रीन टाइम की जानकारी
विंडोज ११ कोर्स
- विंडोज ११ को कंप्यूटर पर कैसे इनस्टॉल करे
- विंडोज ११ डेस्कटॉप स्क्रीन के बारे में
- विंडोज ११ के स्टार्ट मेनू को समझे
- विंडोज ११ में यूजर अकाउंट कैसे बनाए
- विंडोज ११ में पासवर्ड कैसे लगाए
- विंडोज ११ में हिंदी टाइपिंग कैसे करे
- विंडोज ११ में ब्लूटूथ डिवाइस कैसे कनेक्ट करे
- विंडोज ११ में अलार्म कैसे सेट करे
- विंडोज ११ में डेट और टाइम कैसे सेट करे
- विंडोज ११ में स्क्रीनशॉट कैसे ले
- विंडोज ११ में वाईफाई कैसे चलाए
- विंडोज ११ में एंड्राइड एप्प कैसे चलाए
- विंडोज ११ में आटोमेटिक अपडेट कैसे बंद करे
- विंडोज ११ में इंटरनेट एक्स्प्लोरर कैसे चलाए
- विंडोज ११ कंप्यूटर को प्रोजेक्टर से कैसे कनेक्ट करे
- विंडोज ११ को हिंदी भाषा में कैसे चलाए
- विंडोज ११ लैपटॉप में बैटरी हेल्थ कैसे चेक करे