LM Skills Academy

कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट और करियर से सम्बंधित स्किल्स इस ब्लॉग से सीखे।

Instagram account को permanent delete कैसे करे?

अगर आप भी Instagram account को permanent delete करने का तरीका ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर सकेंगे।

featured image for 'How to delete an Instagram account permanently'

तो आइये अब डिटेल से समझते है की इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करते है।

Steps to delete Instagram account permanently

1. अपने मोबाइल फ़ोन पर Instagram app ओपन करे और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के प्रोफाइल आइकॉन पर प्रेस करे।

press the profile icon of your Instagram account

2. अब सबसे ऊपर दाहिनी ओर मेनू आइकॉन पर प्रेस करे

press the Instagram menu icon

3. 'Settings and privacy' ऑप्शन पर प्रेस करे

tap on 'Settings and privacy'

4. 'Accounts Center' पर प्रेस करे

tap on Accounts Center

5. अब 'Account settings' सेक्शन के अंदर 'Personal details' पर प्रेस करे

tap on Personal details

6. Personal details के विंडो में birthday के निचे दिए गए 'Account ownership and control' पर प्रेस करे

tap on 'Account ownership and control'

7. अब, 'Deactivation or deletion' पर प्रेस करे

8. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सेलेक्ट करे

9. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने के लिए 'Delete account' को सेलेक्ट करे और Continue बटन को दबाए

select Delete account

10. आप अकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते है, इसके लिए एक कारण चुने और Continue बटन को दबाए। मैंने कारण में 'Privacy concerns' सेलेक्ट किया है।

11. अगर आपने भी Privacy concerns कारण सेलेक्ट किया है तो आपको Privacy concerns से सम्बंधित एक विंडो दिखेगा और Continue बटन को दबाए और अपने अकाउंट का पासवर्ड भर कर Continue बटन को दबाए

12. अब डिलीट करने के प्रोसेस को कन्फर्म करने के लिए 'Delete account' को दबाए

सामान्य प्रश्न (FAQ)

इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट होने में कितना समय लगता है?

इंस्टाग्राम अकाउंट को पूरी तरह डिलीट होने में 30 दिनों का समय लगता है। यदि आपने 'Delete account' रिक्वेस्ट करने के बाद 30 दिनों के भीतर लॉगिन कर लिया तो आपको डिलीट करने के लिए फिर से रिक्वेस्ट सबमिट करना होगा। इसलिए अकाउंट को डिलीट करने के रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद आप दुबारा लॉगिन न करे।

Deactivation और Deletion में क्या अंतर है?

इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करते समय अगर आप Deactivation ऑप्शन चुनते है तो आपका अकाउंट अस्थायी रूप से बंद होता है, आप जब लॉगिन करेंगे आपका अकाउंट एक्टिवटे होजाएगा।
अगर आप Deletion ऑप्शन चुनते है तो आपका अकाउंट 30 दिनों के बाद पूरी तरह डिलीट होजायेगा और आप दुबारा इस अकाउंट पर लॉगिन नहीं कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें