अगर आप भी Instagram account को permanent delete करने का तरीका ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर सकेंगे।
तो आइये अब डिटेल से समझते है की इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करते है।
Steps to delete Instagram account permanently
1. अपने मोबाइल फ़ोन पर Instagram app ओपन करे और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के प्रोफाइल आइकॉन पर प्रेस करे।
2. अब सबसे ऊपर दाहिनी ओर मेनू आइकॉन पर प्रेस करे
3. 'Settings and privacy' ऑप्शन पर प्रेस करे
4. 'Accounts Center' पर प्रेस करे
5. अब 'Account settings' सेक्शन के अंदर 'Personal details' पर प्रेस करे
6. Personal details के विंडो में birthday के निचे दिए गए 'Account ownership and control' पर प्रेस करे
7. अब, 'Deactivation or deletion' पर प्रेस करे
8. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सेलेक्ट करे
9. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने के लिए 'Delete account' को सेलेक्ट करे और Continue बटन को दबाए
10. आप अकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते है, इसके लिए एक कारण चुने और Continue बटन को दबाए। मैंने कारण में 'Privacy concerns' सेलेक्ट किया है।
11. अगर आपने भी Privacy concerns कारण सेलेक्ट किया है तो आपको Privacy concerns से सम्बंधित एक विंडो दिखेगा और Continue बटन को दबाए और अपने अकाउंट का पासवर्ड भर कर Continue बटन को दबाए
12. अब डिलीट करने के प्रोसेस को कन्फर्म करने के लिए 'Delete account' को दबाए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें