जब कोई हमारे WhatsApp नंबर पर message भेजता है, तो उस message का notification preview हमारे फोन की स्क्रीन पर आता है। इससे हम बिना WhatsApp ओपन किये ही मैसेज पढ़ सकते हैं और यह भी जान सकते हैं कि मैसेज किसने भेजा है।
लेकिन ऐसे notification की वजह से कोई और हमारे फोन को ओपन किये बिना भी हमारे मैसेज पढ़ सकता है। क्या आप चाहते हैं कि कोई और आपके messages को पढ़े? नहीं न!
इस आर्टिकल में, मैं एक तरीका शेयर कर रहा हूँ जिससे आप WhatsApp पर आने वाले messages के notification preview को बंद कर सकते हैं।
WhatsApp Notification Preview को बंद करने के लिए ये करे
1. WhatsApp open करे और Settings में जाएं
2. अब Notifications पर जाएं
3. Notifications के तहत आपको 'Use high priority notifications' और 'Reaction Notifications' के स्लाइडर्स को बंद करना होगा।
अब अगर आपके WhatsApp नंबर पर कोई मैसेज करता है तो उसका notification preview आपके फोन में नहीं दिखेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें