अगर आपका कार्य किसी टॉपिक पर कंटेंट लिखना, सवालों के जवाब लिखना इत्यादि है तो आपके लिए ChatGPT बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। बहुत से लोगों का तो यह भी मानना है की यह चैटबॉट आने वाले वक़्त में गूगल को भी मात दे सकता है।
ChatGPT क्या है?
ChatGPT एक चैटबॉट प्रकार का सॉफ्टवेयर है जो आपको इसके साथ ऑनलाइन चैट करने की अनुमति देता है। यह चैटबॉट आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के कांसेप्ट पर आधारित है जहाँ आप एक सॉफ्टवेयर से ठीक इसी तरह बात करते है जैसे आप वास्तव में एक इंसान के साथ बात करते है।
ChatGPT का उपयोग समझने के लिए आप हमारी इस वीडियो को देख सकते है या फिर इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है।
ChatGPT का use कैसे करे?
ChatGPT का use करने के लिए आपको chat.openai.com website पर जाना है और Login बटन पर क्लिक करना है।
अगर आपके पास OpenAI का अकाउंट है तो आप इसकी डिटेल से लॉगिन कर सकते है। अगर आपके पास OpenAI का अकाउंट नहीं है तो आप Sign Up बटन पर क्लिक करके नया अकाउंट बना सकते है। और आप चाहे तो अपने गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के अकाउंट से भी लॉगिन कर सकते है।
लॉगिन करते वक़्त यह आपका नाम और मोबाइल नंबर भी पूछेगा। मोबाइल नंबर का OTP कन्फर्म करने के बाद आपको Chat GPT का डैशबोर्ड दिखाई देगा।
अब अगर आपको पूछना है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो आप chat window में टाइप कर सकते है - online paise kaise kamaye और इसके बाद Enter key दबाएं करे।
ChatGPT आपके पूछे गए query का जवाब आपको दे देगा।
ChatGPT इतना एडवांस चैटबॉट है की यह आपको हिंदी में पूछे गए सवाल का जवाब हिंदी में देता है।
अब आपको भी शायद यकीन हो रहा होगा की यह चैटबॉट कितना पावरफुल है और आने वाले वक़्त में हो सकता है यह गूगल को मात दे। आप भी इस एप्प का उपयोग करे और अपना एक्सपीरियंस कमेंट करके शेयर करे।
0 टिप्पणियाँ