एक कंप्यूटर को काम करने के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होती है। ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करने के बाद ही आप एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर सकते है। किन्तु ऑपरेटिंग सिस्टम भी अलग अलग प्रकार होते है और इनमे सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम्स विंडोज और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम है। और अगर आप इन् दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे तो आपको महसूस होगा की दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम अलग होते है।
विंडोज और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करना आपको कैसे अलग लगेगा
1. डेस्कटॉप स्क्रीन
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के डेस्कटॉप स्क्रीन पर एक विंडोज बटन, टास्कबार, बैकग्राउंड वॉलपेपर और कुछ शॉर्टकट आइकॉन होते है।
मैक ऑपरेटिंग सिस्टम के डेस्कटॉप स्क्रीन पर नीचे की तरफ एप्लीकेशन के शॉर्टकट आइकॉन होते है। सबसे ऊपर आपको एक सेब का आइकॉन दिखेगा और सबसे दाहिनी तरफ वाई-फाई (wifi), ब्लूटूथ, सर्च और टाइम के ऑप्शन दिखेंगे।
2. एप्लीकेशन स्टार्ट करने का तरीका
एक विंडोज कंप्यूटर में एक एप्लीकेशन स्टार्ट करने के लिए आप विंडोज स्टार्ट बटन पर क्लिक करे और उस एप्लीकेशन का नाम लिखे। अब लिस्ट में से एप्लीकेशन के नाम को क्लिक करे और ओपन पर क्लिक करे।
मैकबुक पर एक एप्लीकेशन को स्टार्ट करने के लिए आपको लॉन्चपैड स्टार्ट करना होता है और उसके बाद एप्लीकेशन का नाम लिख कर उसे सर्च करना होता है। जब एप्लीकेशन का आइकॉन दिखे तो उसपर क्लिक करके आप एप्लीकेशन को स्टार्ट कर सकते है।
3. फाइल और फोल्डर
विंडोज कंप्यूटर में फाइल और फोल्डर देखने के लिए आपको फाइल एक्स्प्लोरर ओपन करके देखना होता है।
मैकबुक में फाइल और फोल्डर देखने के लिए डेस्कटॉप स्क्रीन पर फाइंडर में जाकर देखना होता है।
4. एप्लीकेशन इनस्टॉल करने का तरीका
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर एप्प इनस्टॉल करने के लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में सर्च करके इनस्टॉल कर सकते है। अगर एप्प माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में उपलब्ध नहीं तो इंटरनेट से उसकी EXE या MSI फाइल को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है।
मैक ऑपरेटिंग सिस्टम EXE फाइल को सपोर्ट नहीं करता। मैकबुक पर अगर आपको कोई एप्प इनस्टॉल करना चाहते है तो एप्प स्टोर में सर्च करके इनस्टॉल कर सकते है या फिर इंटरनेट से उस एप्प का DMG या PKG फाइल डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है।
5. एप्लीकेशन हटाने का तरीका
विंडोज कंप्यूटर से किसी एप्प को हटाने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके सेटिंग्स ओपन करे और फिर एप्प्स पर क्लिक करे। इसके बाद आपको जिस एप्प को हटाना है उस पर क्लिक करके उसे अनइंस्टाल कर ले।
0 टिप्पणियाँ