LM Skills Academy

कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट और करियर से सम्बंधित स्किल्स इस ब्लॉग से सीखे।

गूगल क्रोम और गूगल सर्च के बीच के अंतर | Difference between Google Search and Google Chrome in hindi

अगर आप एंड्राइड फ़ोन चलाते है और इंटरनेट पर कुछ सर्च करते है तो आप गूगल क्रोम ओपन करने के बाद गूगल की पेज पर सर्च करते होंगे। और आपको या जानकार आश्चर्य होगा की गूगल क्रोम और गूगल सर्च अलग है।

इस आर्टिकल में मैं आपको यही बताने जा रहा हु की गूगल क्रोम और गूगल सर्च में क्या अंतर है।

featured image for Google Chrome vs Google Search

गूगल क्रोम क्या है? (What is Google Chrome?)

गूगल क्रोम एक इंटरनेट ब्राउज़र है जिसका उपयोग इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट पर जाने और जानकारी खोजने के लिए किया जाता है। यह एक ऐसा ऐप है जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर इंस्टॉल करना होगा।

अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन है तो आपके फ़ोन में गूगल क्रोम पहले से ही इनस्टॉल रहता है, आपको इसे अलग से इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं।

गूगल सर्च क्या है? (What is Google Search?)

गूगल सर्च एक सर्च इंजन है और इसकी वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी तरह की जानकारी को ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं। यह एक ऑनलाइन एप्लिकेशन है और इसे एक्सेस करने के लिए आप किसी भी वेब ब्राउजर से इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

गूगल क्रोम और गूगल सर्च में अंतर

गूगल क्रोमगूगल सर्च
गूगल क्रोम एक इंटरनेट ब्राउजर हैगूगल सर्च एक सर्च इंजन है
गूगल क्रोम एक डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप हैगूगल सर्च एक ऑनलाइन एप्प है
गूगल क्रोम को कंप्यूटर और मोबाइल में इंस्टॉल करना होगागूगल सर्च को इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है
गूगल क्रोम का डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन गूगल सर्च है।आप गूगल सर्च को अपने कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन पर किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र का डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन बना सकते हैं।
वेबसाइट का पता टाइप करने के लिए गूगल क्रोम में एड्रेस बार होता हैगूगल सर्च पर एक सर्च बॉक्स होता है, जिसमें आप कोई भी शब्द टाइप करके संबंधित जानकारी सर्च कर सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें