जब हम मार्केटिंग में करियर बनाने की बात सुनते है तो हमारे दिमाग में यही आता है की हमें एक घर से दूसरे घर जाकर सेल्लिंग करना होगा, या कस्टमर हमारे शॉप पर आएगा और हमें उसको सामान बेचना होगा। कुछ लोग यह भी सोचते है की मार्केटिंग वाले लोगो को धुप में घूमना पड़ता है, उनका ऑफिस में बैठने वाला काम नहीं।
किन्तु आज टेक्नोलॉजी ने मार्केटिंग करने के तरीके को बदल दिया है। आजकल लगभग हर इंसान के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है। इसलिए मार्केटिंग भी ऑनलाइन होती है जिसे हम डिजिटल मार्केटिंग कहते है। और आज के दौर में अगर आपको घर बैठ के काम करना है तो डिजिटल मार्केटिंग से बेहतर करियर ऑप्शन कुछ भी नहीं।
विषय
१. डिजिटल मार्केटिंग क्या है?२. डिजिटल मार्केटिंग में करियर के अवसर
१. कंटेंट राइटर
२. सर्च इंजन एग्जीक्यूटिव
३. सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव
४. डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
५. गूगल एडवर्ड्स स्पेशलिस्
३. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कहाँ से करे
१. ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म
२. भारत में विश्वविद्यालय
३. इंस्टिट्यूट
४. सामान्य प्रश्न (FAQ)
डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
डिजिटल मार्केटिंग का मतलब है इंटरनेट के द्वारा मार्केटिंग करना। इसमें ऑनलाइन आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वेबसाइट इत्यादि के माध्यम से प्रोडक्ट और सर्विसेज की मार्केटिंग की जाती है।
डिजिटल मार्केटिंग को ऑनलाइन मार्केटिंग, वेब मार्केटिंग, इंटरनेट मार्केटिंग भी कहा जाता है।
डिजिटल मार्केटिंग में करियर के अवसर
१. कंटेंट राइटर (Content Writer)
एक कंटेंट राइटर का काम होता है वेबसाइट पर कंटेंट लिखना जैसे ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखना, न्यूज़ वेबसाइट पर न्यूज़ लिखना, शॉपिंग वेबसाइट पर प्रोडक्ट के बारे में लिखना। एक कंटेंट राइटर का काम किसी वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखना भी हो सकता है और वीडियो के सबटाइटल (subtitles) भी लिखना हो सकता है।
२. सर्च इंजन एग्जीक्यूटिव (Search Engine Executive)
३. सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव (Social Media Executive)
४. डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव (Digital Marketing Executive)
५. गूगल एडवर्ड्स स्पेशलिस्ट (Google AdWords Specialist)
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कहाँ से करे
ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म
- गूगल डिजिटल गैरेज (Google Digital Garage)
- फेसबुक ब्लूप्रिंट (Facebook Blueprint)
- हबस्पॉट अकादमी (HubSpot Academy)
- Simplilearn
- Udemy
- Great Learning
- कोर्सेरा (Coursera)
0 टिप्पणियाँ