अपने कंप्यूटर पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन बनाने के लिए, पहले PowerPoint शुरू करें और आपको स्टार्ट पेज दिखाई देगा।
यदि आप scratch से प्रेजेंटेशन बनाना चाहते हैं, तो आप Blank Presentation पर क्लिक कर सकते हैं। यदि आप चाहें, तो 'Blank Presentation' के बगल में दिए गए किसी भी theme पर क्लिक करके भी presentation बना सकते हैं।
पावरपॉइंट में प्रेजेंटेशन कैसे बनाएं (How to create presentation in PowerPoint)
पावरपॉइंट में नई प्रेजेंटेशन बनाने के लिए, Blank Presentation पर क्लिक करें। आपको पॉवरपॉइंट का प्रेजेंटेशन विंडो दिखाई देगा।
Click to add title पर क्लिक करे और प्रेजेंटेशन (presentation) का टॉपिक लिखे। जैसे - अगर आपको 'Business Communication' के ऊपर एक प्रेजेंटेशन तैयार करनी है तो आप Click to add title वाले बॉक्स में Business Communication लिख सकते है।
Click to add subtitle पर क्लिक करे और प्रेजेंटेशन या टॉपिक से रिलेटेड कोई इनफार्मेशन लिखे। जैसे - Business Communication टॉपिक के लिए subtitle में 'How to communicate in a business?' लिख सकते है।
पॉवरपॉइंट में पेज (Page) को स्लाइड (Slide) कहते है। अगर आपको एक और स्लाइड लेनी है तो New Slide पर क्लिक करना होगा और नई स्लाइड ऐड होजाएगी।
नई स्लाइड (New Slide) आपको इस तरह से दिखेगी
अब इस नई स्लाइड में आप अपने टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट लिख सकते है और इसी तरह और भी स्लाइड (slides) ऐड कर सकते है।
पॉवरपॉइंट में इमेज कैसे इन्सर्ट करे (How to insert image in PowerPoint)
पॉवरपॉइंट में इमेज ऐड करने के लिए Insert टैब पर जाए और Pictures पर क्लिक करे। जब आप Pictures पर क्लिक करेंगे, आपको दो आप्शन दिखेंगे - This Device और Online Pictures।
अगर आपके कंप्यूटर पर पहले से ही कोई फ़ोटो है और आप उसे अपने प्रेजेंटेशन में उपयोग करना चाहते है तो आप 'This Device' पर क्लिक करे।
अगर आप ऑनलाइन सर्च करके किसी फोटो को ऐड करना चाहते है तो 'Online Pictures' पर क्लिक करे।
इस पोस्ट में मैं आपको 'This Device' के तरीके से इमेज को ऐड करना बता रहा हू।
जब आप 'This Device' पर क्लिक करेंगे, आपको Insert Picture विंडो दिखेगा। अब इस विंडो के अन्दर आप जिस फोटो को प्रेजेंटेशन में ऐड करना चाहते है उसे ढूंढे और सेलेक्ट करे।
फोटो सेलेक्ट करने के बाद, Insert बटन पर क्लिक करे और फोटो प्रेजेंटेशन स्लाइड में ऐड हो जाएगी।
पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में एनिमेशन कैसे जोड़ें (How to add animation in a PowerPoint presentation)
अपने प्रेजेंटेशन को अधिक आकर्षित बनाने के लिए हम इसमें एनीमेशन भी लगा सकते है। एनीमेशन किसी भी टेक्स्ट, पिक्चर (फोटो), टेबल इत्यादि पर लगा सकते है। एनीमेशन लगाने के लिए Animations टैब पर जाए।
हमारे प्रेजेंटेशन में हम पहली स्लाइड में टाइटल और सबटाइटल पर एनीमेशन लगाएँगे।टाइटल पर एनीमेशन अप्लाई करने के लिए Title वाले टेक्स्ट बॉक्स को सेलेक्ट करे और Add Animation पर क्लिक करे।
आपको Entrance, Emphasis और Exit वाले एनीमेशन इफेक्ट्स दिखेंगे। आप इन् इफेक्ट्स (effects) से कोई भी इफ़ेक्ट सेलेक्ट कर सकते है। अगर हमें title टेक्स्ट बॉक्स में Fade इफ़ेक्ट अप्लाई करना है, तो Entrance के अन्दर Fade पर क्लिक करेंगे और यह इफ़ेक्ट टेक्स्ट बॉक्स पर अप्लाई होजाएगा।
अगर आप देखना चाहते है की आपने स्लाइड में कौन कौन सी एनीमेशन इफेक्ट्स लगाई है तो आप Animation Pane पर क्लिक करे और आपको दाईं ओर Animation Pane के विंडो में सभी इफेक्ट्स दिख जाएँगे।
प्रेजेंटेशन स्लाइड शो (Presentation Slide Show)
स्लाइड शो पावर पॉइन्ट की एक विशेषता है जो पूर्ण स्क्रीन (full screen) में प्रेजेंटेशन दिखाती है। अपनी प्रेजेंटेशन का स्लाइड शो (slide show) देखने के लिए, ज़ूम नियंत्रण से पहले Slide Show बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने से, आपको पता चल जाएगा कि प्रेजेंटेशन दर्शकों को कैसे दिखाई देगी।
पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन को कैसे सेव करे (How to Save PowerPoint Presentation)
अपनी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन को सेव करने के लिए, File टैब पर क्लिक करें और Save As पर क्लिक करें।
Save As पर क्लिक करने के बाद आपको Browse बटन दिखेगा, इस पर क्लिक करे और आपको Save As विंडो दिखेगी।
अब यहाँ आपको बताना है की अपनी प्रेजेंटेशन को अपने कंप्यूटर में कहा save करना चाहते है। इसके लिए कंप्यूटर में लोकेशन सेलेक्ट कर ले, मैं प्रेजेंटेशन को Documents फोल्डर के अन्दर save करने जा रहा हूँ। लोकेशन सेलेक्ट करने के बाद आपको File name: के बॉक्स में नाम लिखना है, जिस नाम से आप अपनी इस प्रेजेंटेशन को save करना चाहते है। और इसके बाद, Save as type: में PowerPoint Presentation (*.pptx) ही रहने दे।
फाइल का नाम लिखने के बाद, Save बटन पर क्लिक कर दे और आपके द्वारा बनाई हुई पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन save होजाएगी।
उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, आप अपने विचार मुझे comments के द्वारा शेयर कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ